वसुंधरा राजे 12 फरवरी को पेश करेंगी सरकार का 'आखिरी बजट'

राजस्थान विधानसभा में मौजूदा सरकार का आखिरी बजट 12 फरवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पेश करेंगी

Update: 2018-02-05 15:48 GMT

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मौजूदा सरकार का आखिरी बजट 12 फरवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पेश करेंगी। विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की आज हुई बैठक के बाद बजट की तिथि की घोषणा की गई।

विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर में हुई बैठक में बजट सत्र के कामकाज पर चर्चा के बाद बजट की तिथि के साथ ही 12 फरवरी तक के लिए कामकाज तय कर दिया गया।

इसके अनुसार कल से 9 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस चलेगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 फरवरी की शाम 5 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगी।

वित्त मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास होने की वजह से वे 12 फरवरी को विधानसभा में मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगी। इसी दिन बीएसी की फिर बैठक होगी जिसमें विधानसभा में अगले सप्ताह के कामकाज का निर्धारण किया जाएगा।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News