वसुन्धरा राजे ने श्रमिक के परिवार को पांच लाख का चैक भेंट किया
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज एक श्रमिक के परिवार को संबल प्रदान करते हुए पांच लाख रूपये का चैक भेंट किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-22 16:04 GMT
धौलपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज एक श्रमिक के परिवार को संबल प्रदान करते हुए पांच लाख रूपये का चैक भेंट किया।
राजे ने करौली के लिए रवाना होने से पूर्व धौलपुर के गड़रपुरा निवासी स्वर्गीय घनश्याम की विधवा बबीता को भवन संनिर्माण मण्डल की श्रमिक दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना के तहत सहायता राशि का यह चैक सौंपा।
उन्होंने बबीता को सलाह दी कि इस सहायता राशि से वह स्वरोजगार का कोई उद्यम खोल ले ताकि वह आजीविका के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे।
उन्होंने बबीता के तीनों बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें दुलारा तथा उनकी पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी ली।