वसुन्धरा राजे ने अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ;

Update: 2017-12-06 14:06 GMT

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजे ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण के साथ-साथ सामाजिक अधिकारों से वंचित जातियों के उत्थान तथा सामाजिक समरसता के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मुख्यमंत्री ने डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है। उन्हाेंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन और उनके आदर्श हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। 
 

Tags:    

Similar News