वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों काे नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चैत्र नवरात्र पर्व एवं नव संवत्सर पर प्रदेशवासियों काे हार्दिक बधाई आैर शुभकामनाएं दी हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-17 17:02 GMT
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चैत्र नवरात्र पर्व एवं नव संवत्सर पर प्रदेशवासियों काे हार्दिक बधाई आैर शुभकामनाएं दी हैं।
राजे ने अपने संदेश में कहा कि नवरात्र का यह पर्व हमें मातृ शक्ति की आराधना करने व उनके प्रति सम्मान प्रकट करने आैर संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देता
है।
उन्हाेंने इस अवसर पर प्रदेशवासियाें का आह्वान किया कि वे लिंग भेद व कन्या भ्रुण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों काे समाप्त कर बालिका शिक्षा काे बढ़ावा देने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चैत्र नवरात्राें के साथ ही शुरू होने वाला हिन्दू नव संवत्सर जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्हाेंने कामना की कि यह नव संवत्सर सभी के जीवन मेें खुशियाें के रंग भरे।