राजस्थान विधानसभा में उठा वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का मुद्दा
राजस्थान की चौदहवी विधानसभा के आखरी सत्र के पहले दिन ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का मुद्दा छाया रहा;
जयपुर। राजस्थान की चौदहवी विधानसभा के आखरी सत्र के पहले दिन ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का मुद्दा छाया रहा ।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने खड़े होकर मुख्यमंत्री की गाैरव यात्रा का विरोध करना शुरू कर दिया । बेनीवाल के गौरव यात्रा का जिक्र करते ही संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड और सरकारी सचेतक मदन राठौड सहित कई सदस्यों ने इसका विरोध किया ।
इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बेनीवाल को शांति बनाये रखने और बैठने के निर्देश दिये। मेघवाल ने कहा कि आज सदन का पहला दिन है और वह किसी सदस्य के खिलाफ कोई कार्यवाही करना नही चाहते । उन्होंने कहा कि बेनीवाल की टिप्पणियों की कार्यवाही में अंकित नही करने के भी निर्देश दिये।
मेघवाल द्वारा लगातार बैठने के निर्देश देने के बाद बेनीवाल सीट पर बैठ गये ओर उसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली।