वसुंधरा ने गरीब-बेसहारा लोगों को खिलाया खाना
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज बांगड़ परिसर के बाहर स्थित रैन बसेरे में गरीब एवं निराश्रित लोगों को खाना खिलाया;
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज बांगड़ परिसर के बाहर स्थित रैन बसेरे में गरीब एवं निराश्रित लोगों को खाना खिलाया।
श्रीमती राजे के खाना परोसते देखकर गरीब-बेसहारा लोग गद-गद हो गए। वह जब रैन बसेरे में खैरगढ़, आगरा निवासी बुजुर्ग पूरणमल को खाना परोस रही थी तो उनकी नजर पूरणमल के पैरों पर पड़ी जहां पट्टी बंधी थी। उन्होंने पूछा कि अस्पताल दिखाया या नहीं। इसके बाद जयपुर नगर निगम के आयुक्त रवि जैन को निर्देश दिए कि श्री पूरणमल को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराए।
उन्होंने महिलाओं के रैन बसेरे में जाकर महिलाओं और बच्चों को भी खाना परोसा। हरसाणा (सीकर) की रामकली और नागपुर की सबीहा से बातचीत कर उनके हाल-चाल पूछे।
इस अवसर पर नगरीय स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर अशोक लाहोटी तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।