वरूण को नंबर वन बनाएंगे डेविड धवन

बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक डेविड धवन अपने पुत्र वरूण धवन को लेकर फिर फिल्म बनाने जा रहे हैं। डेविड धवन ने नब्बे के दशक में गोविंदा को लेकर नंबर वन सीरीज की शुरुआत की थी;

Update: 2018-08-31 00:38 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक डेविड धवन अपने पुत्र वरूण धवन को लेकर फिर फिल्म बनाने जा रहे हैं। डेविड धवन ने नब्बे के दशक में गोविंदा को लेकर नंबर वन सीरीज की शुरुआत की थी।

डेविड ने गोविंदा के साथ कुली नंबर वन ,हीरो नंबर वन जोड़ी नंबर वन जैसी सुपरहिट फिल्में बनायी थी। डेविड धवन अब फिर से इसी नंबर वन सीरीज़ को शुरू करने जा रहे हैं। डेविड धवन के बेटे वरुण इस सीरीज़ को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।

डेविड धवन ने वरूण धवन को लेकर मैं तेरा हीरो और जुड़वा-2 जैसी सुपरहिट फिल्में बनायी है। डेविड ने बेटे के साथ एक और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। एक बार जब फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो जायेगी तब फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लॉक किया जाएगा। वरुण अपने पिता के साथ फिल्म करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। फिल्म अगले साल जून में शुरू की जा सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News