वाराणसी: सपा उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द

समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र नामांकन करने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव नामांकन रद्द कर दिया

Update: 2019-05-01 18:55 GMT

वाराणसी। समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र नामांकन करने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव नामांकन रद्द कर दिया है।

 यादव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दवाब में आकर उनका नामांकन पत्र खारिज किया है।

इसके खिलाफ सपा कार्यकर्ताओ ने यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं यादव के प्रस्तावक मनोज राय धूमचंडी ने  मोदी एवं चुनाव आयोग पर तानाशही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी अदालत का दरवाजा खटखटयेगी।
हालांकि, सपा प्रत्याशी के तौर पर शालिनी यादव ने भी नामांकन पत्र भरा है। उनका नामांकन वैध पाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News