मुंबई से वाराणसी बस सेवा का शुभारंभ किया

पूर्वाचल के लोगों की सुविधा के लिए मुंबई से वाराणसी तक की वातानुकूलित बस यात्रा सिर्फ 2500 रुपये में उपलब्ध होगी;

Update: 2018-05-22 13:51 GMT

मुंबई/भदोही। पूर्वाचल के लोगों की सुविधा के लिए मुंबई से वाराणसी तक की वातानुकूलित बस यात्रा सिर्फ 2500 रुपये में उपलब्ध होगी। इस बस सेवा का उद्घाटन सोमवार की शाम 7 बजे मुंबई के बोरीवली स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान गेट के सामने किया गया। 

गर्मी के मौसम में उत्तर भारतीयों को रेल यात्रा की महासमस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तर भारतीय महासंघ आगे आई है। 

महासंघ के अध्यक्ष विनय दुबे ने यहां बताया कि उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा 21 मई को मुबंई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली से शाम 7 बजे पहली बस को रवाना किया गया। यह बस वापसी में 24 मई को वाराणसी के लहरतारा मड़इला से दोपहर 3 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जाने के लिए केवल रेल व हवाई सेवा का ही विकल्प उत्तर भारतीय समाज के पास रहा है। छुट्टियों व त्योहारों पर रेल टिकट की कालाबाजरी व आसमान छूते हवाई टिकटों की दर से हर उत्तर भारतीय अपने आप को ठगा महसूस करता है। इस दयनीय स्थिति से थोड़ी राहत दिलाने के लिए मुंबई-वाराणसी-मुंबई वातानुकुलित शयनयान बस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। बस में स्लीपर सीटें हैं और किराया 2500 रुपये रखा गया है। 

महासंघ का दावा है कि समाज को टिकटों की कालाबाजारी व धांधली से छुटकारा दिलाने के लिए यह कदम उठाया है।



 

Tags:    

Similar News