वाराणसी: डकैती की योजना बनाते 5 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में डकैती करने की योजना बनाते पांच बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान में डकैती करने की योजना बनाते पांच बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज यहां बताया कि अभियुक्तों की पहचान भेलूपुर क्षेत्र के शिवाला निवासी अभिषेक साहनी (22), अवधगर्दी निवासी राकेश (19), असि निवासी रवि साहनी (21), सोनारपुरा निवासी नाटू सरदार (23) और रामनगर क्षेत्र के मलहिया टोला निवासी सोनू कुमार साहनी (22) के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि अभिषेक ने लूट करने की योजना तीन दिन पहले बनायी थी, जबिक सोनु ने ज्वैलर की दुकान को चिन्हित किया था। बदमाशों की योजना दुकानदार से घर जाते वक्त असलहे के बल पर बैग छीनने की थी।
बदमाश तीन दिनों से रेकी कर रहे थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही कल पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तिवारी ने बताया कि अभियुक्तोंके पास से तीन नाजायज कट्टा देशी, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर क्षेत्र बटाऊबीर के पास ज्वैलर शंकर यादव की दुकान के पास पांच अनजान युवक तीन दिनों से लगातार रेकी कर रहे हैं। कल पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध युवक इसी क्षेत्र में पंचवटी के पास मौजूद है तथा डकैती की योजना बना रहे हैं। इस आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई अभियुक्तों का दबोच लिया।