दलित परिवार के घर वसुंधरा ने किया भोजन

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने “आपका जिला-आपकी सरकार” कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बूंदी जिले के माटुन्डा गांव में एक दलित परिवार के घर दोपहर का भोजन किया;

Update: 2017-09-15 20:38 GMT

बूंदी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने “आपका जिला-आपकी सरकार” कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बूंदी जिले के माटुन्डा गांव में एक दलित परिवार के घर दोपहर का भोजन किया।

श्रीमती राजे यहां बाबूलाल बैरवा के आग्रह पर उनके घर पहुंची जहां उनकी पत्नी सोहनी बाई और बहू संजना ने श्रीमती राजे को भोजन कराया।

उन्होंने इस दौरान भिंडी, कढ़ी, पालक की सब्जी और छाछ परोसी।

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा ने भी भोजन किया।

Tags:    

Similar News