वाड्रा ने राहुल से कहा, देश की जनता आपको उम्मीद भरी नजरों से देख रही

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के समक्ष नेतृत्व संकट के बीच वाड्रा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि देश की जनता सही दिशा के लिए उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है;

Update: 2019-07-13 22:37 GMT

नई दिल्ली। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के समक्ष नेतृत्व संकट के बीच उनके बहनोई एवं उद्योगपति राबर्ट वाड्रा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि देश की जनता सही दिशा के लिए उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।

श्री वाड्रा ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, “आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। भारतीय आबादी, जिसमें 65 फीसदी युवा हैं , सही दिशा के लिए आपके और अन्य युवा नेताओं की ओर देख रही है।”

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने संबंधी श्री गांधी के फैसले का समर्थन करते हुए श्री वाड्रा ने कहा कि देश की सेवा करना किसी भी पार्टी पद के दायित्व से बड़ा है। उन्होंने कहा, “मैं देश की सेवा के लिए आपके साथ हूं जो किसी भी पार्टी पद से बड़ा है। आइए, हम जनता से जुड़ें और बेहतर तरीके से देश की सेवा करें। ”

Full View

Tags:    

Similar News