वडोदरा ने स्वच्छता अभियान में तोड़ा मेक्सिको का रिकॉर्ड

देश में स्वच्छ शहरों की सूची में दसवें नंबर पर आने वाले गुजरात के प्रमुख शहर वडोदरा की महानगरपालिका ने आज स्वच्छता के मामले में लातिन अमेरिकी देश मेक्सिकों की मेक्सिको सिटी के एक रिकार्ड को तोड़ा;

Update: 2017-05-28 17:18 GMT

वडोदरा। देश में स्वच्छ शहरों की सूची में दसवें नंबर पर आने वाले गुजरात के प्रमुख शहर वडोदरा की महानगरपालिका ने आज स्वच्छता के मामले में लातिन अमेरिकी देश मेक्सिकों की मेक्सिको सिटी के एक रिकार्ड को तोडते हुए एक ही स्थान पर सबसे अधिक लोगों की ओर से एक साथ सफाई करने का नया गिनीज विश्व रिकार्ड कायम कर दिया।

गिनीज बुक समिति ने इस सफल प्रयास के बाद आज ही इस मामले में वडोदरा महानगरपालिका को सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। वडोदरा के अकोटा-दांडियाबाजार रोड पर कुल 5058 लोगों ने इतनी ही संख्या में झाडू लेकर करीब सवा किलोमीटर की दूरी में सफाई की।

मेयर भरतभाई डांगर ने यूनीवार्ता को बताया कि सुविधा के लिए भाग लेने वालों को 50 के समूह में विभाजित किया गया था। इससे पहले यह रिकार्ड इसी साल 26 फरवरी को मेक्सिको सिटी में 1767 लोगों को शामिल कर किये गये स्वच्छता अभियान के लिए वहां के ड्रिंक्स डिपो के नाम था।

इस अभियान में भाग लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल जितेन्द्र व्यास लोगों के लिए आकर्षण का खास केंद्र बने रहे।

Tags:    

Similar News