वड़ोदरा: 5 लाख की शराब बरामद, 1 गिरफ्तार
गुजरात में वड़ोदरा जिले के करजण क्षेत्र में आर आर सेल की टीम ने कल रात एक टेम्पो से पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक की अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-03 16:20 GMT
वड़ोदरा। गुजरात में वड़ोदरा जिले के करजण क्षेत्र में आर आर सेल की टीम ने कल रात एक टेम्पो से पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक की अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर भरथाणा गांव के निकट एक टेम्पो की तलाशी के दौरान अवैध शराब की 191 बोतलें जब्त की गयीं। जब्त की गयी अवैध शराब की कीमत पांच लाख 18 हजार आंकी गयी है।
इस सिलसिले में कच्छ जिले के भचाऊ निवासी शांतीगीरी जीतुगीरी गोसाई को हिरासत में लिया गया है जबकि रापर निवासी क्लीनर नवीनभाई मौके से भागने में सफल हो गया। मामला दर्ज करके गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।