करोना महामारी में वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जरुर लगवाये;
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जरुर लगवाये और दूसरों को भी प्रेरित करें।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के माध्यम से प्रदेशवासियों से अपील करते लिखा है ‘मध्यप्रदेश में 21 जून से 7000 वैक्सीनेशन केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ किया जायेगा। करोना महामारी में वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाएं और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।’
मध्य प्रदेश में 21 जून से 7,000 वैक्सीनेशन केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ किया जाएगा।
कोरोना महामारी में वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है, आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाएँ और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।