नोएडा : अवैध कब्जाधारी दुकानों को कराया जा रहा खाली, निकाली जाएगी स्कीम

प्राधिकरण उन दुकानों का सर्वे कर रही है। जिनमें प्राधिकरण कर्मचारियों की सांठगांठ से अराजक लोगों ने कब्जा कर रखा है।;

Update: 2019-06-26 12:31 GMT

नोएडा। प्राधिकरण उन दुकानों का सर्वे कर रही है। जिनमें प्राधिकरण कर्मचारियों की सांठगांठ से अराजक लोगों ने कब्जा कर रखा है।

यह लोग कई सालों से कब्जा किए हुए है। इन दुकानों को खाली कराया जाएगा। एक स्कीम निकालकर इनका आबंटन किया जाएगा।

इससे प्राधिकरण के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। प्राधिकरण ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। जिनका नाम इस तरह की सांठगांठ में सामने आएगा। 

यह दुकाने सेक्टरों के व्यवसायिक सेंटरो में है। दुकानों को प्राधिकरण ने बनाया और स्कीम निकालकर इनका आबंटन किया। इसमें दर्जनों दुकाने ऐसी है जिनका आबंटन नहीं किया गया।

वहीं कुछ है जिनका आबंटन हुआ लेकिन आबंटियों ने दुकानों पर कब्जा नहीं लिया। प्राधिकरण कर्मचारियों की सांठगांठ से इन दुकानों पर अन्य लोगों ने कब्जा जमा लिया।

इनका सर्वे प्राधिकरण टीम द्वारा किया जा रहा है। अब तक विभिन्न सेक्टरों में कई दुकाने मिली है। 

प्राधिकरण ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कर्मचारियों ने इनकी मॉनिटरिंग नहीं की और कुछ कर्मचारियों ने इन दुकानों पर कब्जा करवाकर अवैध वसूली शुरू कर दी।

लगातार गिरते राजस्व के बाद प्राधिकरण को इसकी याद आई। ऐसे में सभी दुकानों को खाली करवाकर उनकी एक स्कीम जल्द ही निकाली जाएगी। 

साथ ही इन मामलों में संलिप्त कर्मचारियों को भी दंडित किया जाएगा। ताकि भविष्य में वह ऐसा कदम न ले। 

Full View

Tags:    

Similar News