नैनीताल में भीषण आग, चीना बाबा मंदिर के पास मचा हड़कंप
उत्तराखंड के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में मंगलवार को चीना बाबा मंदिर के समीप स्थित एक पुराने लकड़ी के मकान में अचानक भीषण आग लग गई;
मल्लीताल बाजार में आग का कहर, कई दुकानें और मकान राख
- नैनीताल में आग की लपटें होटल और स्कूल तक पहुँचीं, अफरातफरी का माहौल
- चीना बाबा मंदिर के पास लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू
- नैनीताल में आग से तबाही, विद्यालय और आसपास की इमारतें प्रभावित
नैनीताल। उत्तराखंड के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में मंगलवार को चीना बाबा मंदिर के समीप स्थित एक पुराने लकड़ी के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा मकान जलकर राख हो गया। लपटें पास की होटल बिल्डिंग से होते हुए विद्यालय तक जा पहुँचीं और आसपास की कई दुकानें व मकान भी इसकी चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही नैनीताल अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि स्थानीय संसाधनों से उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद भवाली अग्निशमन विभाग, भवाली एयरफोर्स स्टेशन और हल्द्वानी से अतिरिक्त दमकल गाड़ियाँ बुलानी पड़ीं।
शिशु मंदिर प्रबंधन ने बताया कि आग पास के मंदिर भवन से शुरू होकर फैलती चली गई। इस दौरान विद्यालय परिसर की निचली मंजिल में रह रहे प्रधानाचार्य और अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि ऊपरी मंजिल में विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुँचा है, जबकि आसपास के भवनों को अपेक्षाकृत अधिक क्षति हुई है।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी दी कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जाँच भी शुरू कर दी गई है।