नारेबाजी करने वालों में शरजील इमाम और उमर खालिद की विचारधारा का जिन्न आ चुका है: दिनेश शर्मा
राहुल गांधी द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनमी कहे जाने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हर अनुमान गलत साबित होता है
7.4% की विकास दर, 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा
- ममता बनर्जी पर निशाना- ‘एसआईआर रोकने की राजनीति सत्ता खोने का डर’
- कानून हाथ में लेने वालों पर तीन पीढ़ियों तक याद रहने वाला दंड: शर्मा
- ‘नारेबाजी करने वालों में शरजील-उमर की विचारधारा का जिन्न’- तिहाड़ जेल का इंतजार
नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनमी कहे जाने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हर अनुमान गलत साबित होता है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि आरबीआई ने 7.3 प्रतिशत अर्थव्यवस्था में उछाल का अनुमान लगाया था। आईएमएफ समेत अन्य संस्थानों ने इसे 6.5 से 7 प्रतिशत के आसपास बताया था, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था 7.4 प्रतिशत से भी तेज गति से आगे बढ़ी है। इसका मुख्य कारण निजी उपभोग और घरेलू मांग रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरुआती इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया है। सेवा क्षेत्र में भी 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही वित्तीय सेवाओं, आईटी सेक्टर और अन्य सेक्टरों में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। व्यापार और होटल्स में भी 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेवा निर्यात में भी 8 से 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, इनकम टैक्स और जीएसटी में सुधारों से उपभोक्ताओं और व्यवसायों को राहत, कच्चे तेल की कम कीमतें और आरबीआई की ब्याज दर में कटौती के कारण यह सब संभव हुआ है। यह भारत के लिए अद्भुत है।
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने वाली है और भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है।
पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर चल रही राजनीति पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि ममता बनर्जी को लग रहा है कि कुशासन के कारण उनकी सत्ता जाने वाली है, इसलिए एसआईआर को रोकने की बात कर रही हैं। बिहार जैसे राज्य में एसआईआर हो चुका है। अन्य राज्यों में 70 प्रतिशत तक यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो क्या पश्चिम बंगाल कोई अलग राज्य है?
दिनेश शर्मा ने कहा कि आपके पास अधिकार है, जो छूटे हुए नामों को जोड़ सकते हैं, तो इस तरह के बयान क्यों दिए जा रहे हैं?
उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार के एक्शन पर रिएक्शन की बात करता है, तो सरकार के पास कठोर दंड का विकल्प भी है। दंड ही नहीं होगा, बल्कि ऐसा होगा कि तीन पीढ़ियां याद रखेंगी। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह हिंदू है या मुसलमान। कानून को हाथ में लेने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी। संवैधानिक तरीके से की गई कार्रवाई के खिलाफ अगर कोई असंवैधानिक तरीके से रुकावट पैदा करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विकल्प भी है।
उन्होंने कहा कि दंगा भड़काने में कौन लोग शामिल होते हैं, यह सांसद, विधायक या पार्षद होने का सवाल नहीं है। यह छोटे या बड़े होने का सवाल नहीं है। अगर कोई सीसीटीवी फुटेज में दिखता है, तो वह कानून के कटघरे में आएगा। उन्होंने कहा कि कानून का पालन रात में हो रहा है या दिन में, इससे मतलब नहीं है। नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकार ने कार्रवाई की होगी। पहले आकलन किया होगा और फिर निर्णय लिया होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने वालों में शरजील इमाम और उमर खालिद की विचारधारा का जिन्न आ चुका है। इन लोगों का तिहाड़ जेल इंतजार कर रहा है।