राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, जनता दरबार में लोगों की सुनेंगे समस्याएं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन है। राहुल आज जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे;

Update: 2025-09-11 04:57 GMT

राहुल गांधी आज भी रायबरेली दौरे पर

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन है। राहुल आज जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें राहुल गांधी 10 -11 सितम्बर से रायबरेली के दौरे पर है। रायबरेली राहुल गाँधी का संसदीय क्षेत्र भी है। अपने दो दिवसीय दौरे में राहुल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक बचत भवन में सुबह 11:30 बजे होगी। इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस भवन के मीटिंग हॉल का उद्घाटन करने के बाद यह जानकारी दी थी । उन्होंने बताया कि दिशा की बैठक में राहुल गांधी केंद्रीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे।

शर्मा ने कहा था कि राहुल गांधी के विरोध के बाद सरकार ने कई मुद्दों पर अपना रुख बदला है। जीएसटी पर दो साल बाद रियायत दी गई। किसान आंदोलन के दौरान उनके विरोध के बाद कृषि कानून वापस लिए गए. बीजेपी चुनावों में धांधली कर रही है, राहुल गांधी इस सच्चाई को उजागर कर रहे है.. बिहार में जन जागृति का श्रेय राहुल गांधी को जाता है।

राहुल गांधी के रायबरेली से बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ रही है। बिहार के बाद यूपी में भी कई जगहों पर वोटर अधिकार निकाली जा रही है...ऐसे में कयास हैं कि राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश की वोटर अधिकार यात्रा में भी जनता को सम्बोधित कर सकते हैं।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News