ग्रेटर नोएडा : शादी में हर्ष फायरिंग, 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल

ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र नगला चमरू गांव में रविवार की देर रात एक शादी में बारात की चढ़त में नाच गाने के बीच हुई हर्ष फायरिंग में मौजूद 10 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-02 04:32 GMT

बारात में चली गोली, मासूम के सिर में लगी-अस्पताल में हालत नाज़ुक

  • नगला चमरू गांव में हर्ष फायरिंग की घटना, पुलिस ने दो आरोपी हिरासत में लिए
  • शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से मासूम घायल, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र नगला चमरू गांव में रविवार की देर रात एक शादी में बारात की चढ़त में नाच गाने के बीच हुई हर्ष फायरिंग में मौजूद 10 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई, गोली बच्चे के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर गया, बच्चे के गिरते ही उसके शरीर से खून तेजी से बहने लगा और आनन फानन में लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रविवार बीती रात हुई हर्ष फायरिंग की घटना के बारे में जानकारी देते हुई पुलिस ने बताया, जारचा थाना क्षेत्र नगला चमरू गांव में एक शादी में आए बारात चढ़त के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक लगभग 10 वर्षीय बच्चे को गोली लगी जिसे परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा निजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है वहीं पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

Tags:    

Similar News