"घुसपैठियों की लिस्ट दें या इस्तीफा दें" , एसआईआर पर बोले इमरान मसूद

सरकार घुसपैठियों को हटाने के लिए ही एसआईआर भी करवा रही है। जिस पर अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि अगर वे घुसपैठियों की लिस्ट नहीं दे सकते तो इस्तीफा दे दें;

Update: 2025-11-25 08:52 GMT

 घुसपैठियों की लिस्ट नहीं दे सकते तो इस्तीफा दें: इमरान मसूद

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश : मोदी सरकार देश में लगातार घुसपैठियों का डर दिखा रही है। लेकिन आज तक सरकार ये नहीं बता पाई कि देश में कितने घुसपैठिए हैं, न उसने इस सवाल का जवाब दिया कि उससे कहां चूक हुई जो इतने घुसपैठिए आ गए। सरकार घुसपैठियों को हटाने के लिए ही एसआईआर भी करवा रही है। जिस पर अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि अगर वे घुसपैठियों की लिस्ट नहीं दे सकते तो इस्तीफा दे दें।

पीएम मोदी के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज फहराने पर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "आस्था एक निजी मामला है और संविधान ने सभी को इसे मानने का अधिकार दिया है, इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है..."

एसआईआर पर उन्होंने कहा, "वे घुसपैठिए कहां हैं और उनके नामों की सूची क्यों नहीं जारी की गई? अगर वे अभी भी गैर-कानूनी तरीके से घुस रहे हैं, तो सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए... एक कमजोर सरकार जो देश की सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए..."

Full View

Tags:    

Similar News