शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से की शिष्टाचार भेंट

शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ एवं गंगोह के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने नई दिल्ली स्थित निवास पर देश के 14वें पूर्व राष्ट्रपति, माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-04 03:17 GMT

शिक्षा और जीवन मूल्यों पर कोविंद जी ने साझा किए प्रेरक विचार

  • ग्रामीण भारत को शिक्षा से सशक्त बनाने पर पूर्व राष्ट्रपति का मार्गदर्शन
  • कुंवर शेखर विजेंद्र ने भेंट की हरमन हेस्से की कृति ‘सिद्धार्थ’
  • विश्वविद्यालय विकास और सामुदायिक उत्थान के संकल्प के साथ संपन्न हुई मुलाकात

नई दिल्ली। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ एवं गंगोह के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने नई दिल्ली स्थित निवास पर देश के 14वें पूर्व राष्ट्रपति, माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट शोभित विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में उनके निरंतर मार्गदर्शन, स्नेह और प्रेरणादायी उपस्थिति का प्रतीक रही।

इस अवसर पर कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने आदर स्वरूप प्रसिद्ध लेखक हरमन हेस्से की कृति “सिद्धार्थ” की एक प्रति भेंट की। पूर्व राष्ट्रपति महोदय ने शिक्षा, जीवन मूल्यों तथा विश्वविद्यालयों की भूमिका पर अपने प्रेरक विचार साझा करते हुए युवाओं को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी एवं नैतिक मूल्यों से युक्त नागरिक बनाने पर विशेष बल दिया।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद जी ने गत वर्ष अपने परिवार के साथ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह का भ्रमण किया था। उन्होंने परिसर में रात्रि विश्राम भी किया तथा छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य हितधारकों के साथ सार्थक संवाद किया। ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने पर उनके मार्गदर्शन ने विश्वविद्यालय समुदाय पर अमिट प्रभाव छोड़ा।

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति जी के सतत मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरलता एवं सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्धता विश्वविद्यालय के मिशन तथा ग्रामीण भारत में किए जा रहे कार्यों के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत बनी हुई है।

यह गरिमामय भेंट शिक्षा एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में सार्थक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के साझा संकल्प के साथ संपन्न हुई।

Tags:    

Similar News