मैसेज बंद होने पर भड़के भाकियू भानु के कार्यकर्ता

यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल मुक्त यातायात के लिए किसान संगठनों को दी गई मेसेज सुविधा में कटौती किए जाने पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने जेवर टोल पर हंगामा किया;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-12 16:42 GMT

जेवर टोल पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

  • टोल मुक्त यात्रा में दखल पर भड़के किसान संगठन
  • भाकियू भानु ने टोल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

जेवर। यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल मुक्त यातायात के लिए किसान संगठनों को दी गई मेसेज सुविधा में कटौती किए जाने पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने जेवर टोल पर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने मेसेज सुविधा बहाल करने की मांग करते हुए टोल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।

भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय से टोल प्रबंधन द्वारा परेशान किया जा रहा है तथा किसानों को मैसेज सुविधा के माध्यम से दी जा रही टोल मुक्त यातायात की सुविधा में दखल देने का कार्य किया जा रहा है।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु के नेतृत्व में गाड़ियों द्वारा आगरा टोल प्लाजा व मथुरा टोल प्लाजा होते हुए जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचा। जहां पर पहले से ही भारी संख्या में तैनात कोतवाली पुलिस व पीएसी के जवानों ने टोल प्लाजा से पहले ही काफिले को रोक लिया। जहां पर टोल प्रबंधन व कार्यकर्ताओं की वार्ता हुई।

कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर मैसेज सुविधा को बहाल करने की मांग की। टोल प्लाजा मैनेजर अनुज चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Similar News