उत्तराखंड: विधानसभा में पुलवामा शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा में आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हुए केंद्रीय सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी;

Update: 2019-02-15 13:22 GMT

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। 

उत्तराखंड विधान सभा में आज बजट पेश होना था लेकिन राज्य सरकार ने पुलवामा की घटना को लेकर सदन में शोक प्रस्ताव लायी। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 18 फरवरी तक स्थगित कर दी ।

संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पन्त ने बताया की बजट अब 18 फरवरी को पेश किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर की आतंकवादी घटना में उत्तराखंड के भी तीन जवान भी शहीद हुए हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से शहीदों के परिजनों को एक माह का वेतन देने का आग्रह किया। 

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधायक प्रीतम सिंह, उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और धनसिंह रावत ने भी सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Full View

Tags:    

Similar News