उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) के दो सदस्यों और एक चालक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-04 11:31 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) के दो सदस्यों और एक चालक की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना घाटीघाट के नजदीक हुई, जब वाहन में सवार लोग एक स्थानीय उत्सव में शामिल होने के लिए मटियानी गांव जा रहे थे।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के दो अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए।
मृतकों की पहचान कांस्टेबल संदीप कुमार मिश्रा (35), कांस्टेबल आंचल सिंह (25) और चालक राजू भंडारी (35) के रूप में की गई है। मिश्रा मध्यप्रदेश का, जबकि सिंह राजस्थान का रहने वाला था।