उत्तराखंड कर्नाटक के ‘इन्वेस्ट नॉर्थ सम्मेलन’ में शिरकत करेगा

उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में एक दल 28 और 29 अगस्त को होने वाले ‘इन्वेस्ट नार्थ सम्मेलन’ में शिरकत करेगा।;

Update: 2019-08-23 17:33 GMT

देहरादून । उत्तराखंड सरकार राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में एक दल 28 और 29 अगस्त को होने वाले ‘इन्वेस्ट नार्थ सम्मेलन’ में शिरकत करेगा।

रावत के नेतृत्व में जाने वाला दल इन्वेस्ट नार्थ सम्मेलन में निवेशकों को हेल्थ एवं वेलनेस, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन एवं ऊर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं और प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराएगा। 

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि सरकार कर्नाटक के बेंगुलरु में 28 और 29 अगस्त को होने वाले इन्वेस्ट नार्थ सम्मेलन में शिरकत करेगी। उत्तराखंड को यहां प्रस्तुतिकरण के लिए 28 अगस्त का समय दिया गया है सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने का है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत पिछले वर्ष उत्तराखंड में इंवेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया गया था। 

 

Full View

Tags:    

Similar News