उत्तराखंड कर विभाग टीम ने वाहन से फर्जी चालान बिल किये बरामद

उत्तराखण्ड में उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में मंगलवार को राज्य कर विभाग की टीम ने जांच के दौरान एक वाहन से पकड़े गए दो लाख रुपये के माल के सम्बंध में एक करोड़ बीस लाख रुपये के चालान बिल बरामद;

Update: 2019-09-03 14:05 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में मंगलवार को राज्य कर विभाग की टीम ने जांच के दौरान एक वाहन से पकड़े गए दो लाख रुपये के माल के सम्बंध में एक करोड़ बीस लाख रुपये के चालान बिल बरामद किये हैं।

राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त (सचल दल) डॅा. रिंकन सिंह ने कहा कि यह मामला प्रथम दृष्टया फर्जी बीजक और ई-वे बिल से इनपुट टैक्स क्रेडिट(आईटीसी) लेने से सम्बंधित एक बड़ा तकनीकी मामला लग रहा है।

उन्होंने कहा कि आज सुबह लगभग पांच बजे बाजपुर में वाहन की जांच के दौरान वाहन से दो लाख रुपये कीमत की टिन की चादरें बरामद की गयी जबकि बरामद किये गये संबंधित माल के दस्तावेज में चालान बिल में एक करोड़ बीस लाख रुपये की राशि अंकित की गयी है।

डॅा. सिंह ने बताया यह कर चोरी से जुड़ा और इनपुट टैक्स रेट से जुड़ा मामला हो सकता है।

उन्होंने कहा कि बिल के मुताबिक यह माल दिल्ली से उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स के संयंत्र में ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि इस मामले में टाटा मोटर्स के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य कर विभाग ने फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News