उत्तराखंड : प्रेमचन्द अग्रवाल ने कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शौर्य दिवस पर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में आज शहीद मनीष थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कारगिल युद्ध में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
देहरादून। शौर्य दिवस पर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में आज शहीद मनीष थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कारगिल युद्ध में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित शहीद मनीष थापा चैक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद मनीष थापा की स्मृति में रेलवे रोड़ ऋषिकेश में विधायक निधि से स्मृति द्वार निर्माण कराए जाने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध विश्व के सबसे विषम परिस्थितियों में लड़ा गया था, जिसमें उत्तराखण्ड के लगभग 75 वीर सैनिक शहीद हुए हैं।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने शहीद मनीष थाप के परिजन मुकेश थापा एवं मनोज थापा को शाॅल उढ़ाकर सम्मानित भी किया।
बाद में श्री अग्रवाल ने शहीद मनीष थापा के घर शान्ति विहार जाकर उनकी माताजी श्रीमती राधा देवी को भी सम्मानित किया और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।