उत्तराखंड :पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में लटका मिला किशोर का शव
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन में बरेली-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में शुक्रवार को एक अज्ञात किशोर का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-31 17:35 GMT
हल्द्वानी । उत्तराखंड में नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन में बरेली-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन के शौचालय में शुक्रवार को एक अज्ञात किशोर का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।
रेलवे पुलिस के अनुसार बरेली सिटी से लालकुआं जंक्शन तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन (55347) आज दोपहर करीब एक बजे जब लालकुंआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जब एक व्यक्ति ने शौचालय का दरवाजा खोला तो उसे एक किशोर का शव फांसी के फंदे में लटका हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना उसने तत्काल रेलवे पुलिस लालकुआं को दे दी।
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इसके साथ ही किशोर की शिनाख्त के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।