उत्तराखंड: कारखाने में दुर्घटना से दर्जनभर मजदूर घायल

 उत्तराखंड के एक कारखाने में एक क्रेन का हिस्सा गिरने और उसमें से पिघला हुआ लौह अयस्क मजदूरों पर गिरने से दर्जनभर से अधिक मजदूर घायल हो गए;

Update: 2017-11-06 12:28 GMT

हरिद्वार।  उत्तराखंड के एक कारखाने में एक क्रेन का हिस्सा गिरने और उसमें से पिघला हुआ लौह अयस्क मजदूरों पर गिरने से दर्जनभर से अधिक मजदूर घायल हो गए। लंधौरा क्षेत्र के राणा बार कारखाने में रविवार रात को हुई घटना में घायल हुए दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनकी जिंदगी को खतरा है।

कारखाने के प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने और सरकार के कामकाज में बाधा पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया गया है क्योंकि प्रबंधन पुलिस को परिसर में घुसने नहीं दे रहा था और बचाव एवं राहत कार्यो में देरी कर रहा था।

पिघला हुआ लौह अयस्क एक सिलेंडर पर गिरने से उसमें विस्फोट हो गया, जिसके बाद एक जेनरेटर ने भी आग पकड़ ली।

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को काफी देर तक अंदर घुसने नहीं दिया। पुलिस का अतिरिक्त बल बुलाए जाने के बाद ही वे अंदर जा सके और मजदूरों को बचा सके।

कारखाने के एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है। घायलों की पहचान सत्तार, वसीम खुशनसीब, इनाम, अंकित, सचिन और राजीव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अन्य घायलों की पहचान की जा रही है। इनमें चार घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं।


Full View

Tags:    

Similar News