उत्तराखंड : शव-वाहन खाई में गिरा, 8 मरे, 10 घायल
उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट इलाके में रविवार को शव को ले जा रहा एक वाहन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-28 01:05 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट इलाके में रविवार को शव को ले जा रहा एक वाहन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धीरेंद्र गुंजयाल ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई, जब शव-वाहन बराकोट इलाके से श्मशान घाट जा रहा था।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में बचाव अभियान की समीक्षा कर रहे हैं और घायल 12 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां दो ने दम तोड़ दिया।