उत्तर प्रदेश :तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार अधिवक्ता की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-04 12:37 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार अधिवक्ता की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि उमानगर निवासी रामप्रवेश विश्वकर्मा (58) सिविल अदालत में वकील थे। कल रात वह मईल क्षेत्र के चेरों गांव में एक वकील के पिता की तेरहवीं में शामिल होकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे।
रास्ते में सोनूघाट के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी।
घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।अधिवक्ता की मृत्यु की सूचना मिलते ही दीवानी कचहरी के वकीलों न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।