उत्तर प्रदेश : महिला का शव मिलने से सनसनी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र में सोमवार सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-30 11:22 GMT
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र में सोमवार सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाघराय इलाके में बदली का पुरवा से महाराज पुर रोड पर पुआसी गाँव के पास लगभग 50 साल की महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये भेज दिया।
उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।