उत्तर प्रदेश:महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज निलंबित

उत्तर प्रदेश के बहराइच में शहर स्थित सलारगंज चौकी इंचार्ज के महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बुधवार को उसे निलंबित कर दिया;

Update: 2018-09-19 13:45 GMT

बहराइच ।  उत्तर प्रदेश के बहराइच में शहर स्थित सलारगंज चौकी इंचार्ज के महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बुधवार को उसे निलंबित कर दिया।

वायरल वीडियो में यहां दरगाह शरीफ क्षेत्र में स्थित सलारगंज चौकी इंचार्ज बनियान और लुंगी पहनकर काम करते दिख रहा है और इसी बीच मोहल्ले की समस्या लेकर आयी एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते साफ नजर आ रहा है। घटना के समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने चौकी इंचार्ज का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

एसपी सभाराज ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज सनत कुमार को निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News