उत्तर प्रदेश : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-08-12 16:57 GMT

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया की झारखंड बोकारो स्टील सिटी के दून्दीबाग बाजार निवासी 73वर्षीय रमाशंकर प्रसाद अपनी बेटी से मिलने के लिए सोनभद्र जिले के रेणुकूट शहर आये थे। सुबह वह वार्ड नम्बर-3 हरिदास नगर रेंमड शाप के पीछे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान चोपन की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी| 
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Tags:    

Similar News