उत्तर प्रदेश: बस और पिकप की भिड़न्त में एक व्यक्ति की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में आज बस और पिकप की हुई भिड़न्त में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-20 13:59 GMT
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में आज बस और पिकप की हुई भिड़न्त में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र के बेलखां गांव निवासी लल्लन प्रसाद (50) तथा साधू प्रसाद पिकप से गाजीपुर आ रहे थें।
कोहरे के चलते देवकली के पास पिकप की गाजीपुर से वाराणसी की ओ जा रही बस के साथ जोरदार टक्कर हो गयी।
इस हादसे में लल्लन प्रसाद की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया । घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।