उत्तर प्रदेश :तस्करी कर नेपाल ले जाये रहे 17 गोवंश बरामद
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से लगती नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ककरहवा कस्बे के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तस्करी कर सीमापार ले जाये जा रहे 17 गोवंश को मुक्त कराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-06 11:50 GMT
सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से लगती नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ककरहवा कस्बे के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तस्करी कर सीमापार ले जाये जा रहे 17 गोवंश को मुक्त कराया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इन पशुओं को कुछ लोग अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नेपाल ले जा रहे थे। सशस्त्र सीमा बल के आने की आहट मिलते ही तस्कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि बरामद पशुओं को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।