उत्तर प्रदेश :युवक की गोली मारकर हत्या

 उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी;

Update: 2018-04-05 11:54 GMT

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रो के अनुसार, मोहल्ला बगिया निवासी वकार (22) पुत्र जुम्मा कल शाम गौसनगर में चल रहे उर्स के मेले में गया था और वहां से देर रात वापस लौटते समय सादुल्लागंज में अज्ञात हमलावरो ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद बलदेव सिंह खनेडा ने बताया की परिजनों ने रंजिश से इंकार करते हुए चार अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस विभिन्न पहलुओ को ध्यान में रख कर मामले की जाँच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News