उत्तर प्रदेश: कार की टक्कर से युवक की मृत्यु

 उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गई;

Update: 2017-11-09 11:17 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात विभूतिखण्ड इलाके में पिकप भवन के सामने फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे युवक उछलकर पुल से नीचे जा गिरा और मौके पर ही सिर फटने से उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त बुद्ध विहार कालोनी तकरोही निवासी 25 वर्षीय रिषभ शंखधर के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के समय कार में मौजूद युवक शराब पी रहे थे और उसी कारण यह हादसा हुआ। हादसे के समय कार की स्पीड काफी तेज थी। कार से शराब एवं नमकीन आदि बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक यूपी-32 नामक बाईकर्स ग्रुप का सदस्य था। हादसे के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गये। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News