उत्तर प्रदेश :युवक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक ने छत की कुन्डी में लटककर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-20 13:30 GMT
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक ने छत की कुन्डी में लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गोश्रा गांव निवासी शिवम सिंह (22) अमटोरा गांव में अपने मौसी के यहां आया हुआ था कि तडके छत की कन्छी से लटक कर खुदकुशी कर ली।
मृतक शिवम पिछले छह माह से अपने मां की मृत्यु के बाद से यहां मौसी के घर पर रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।