उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में दो युवको की मौत
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-07 13:08 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में आज तड़के एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने से दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अभयचन्दपट्टी और ढेरापुर गांव के चार युवक गुरूवार को वाराणसी में भर्ती एक मरीज को देखकर रात में ही घर वापस लौट रहे थे। तड़के उनकी कार कालीचाबाद पुलिया के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
इस हादसे गुड्डू यादव (25) और पप्पू यादव (24) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।