उत्तर प्रदेश :दो शराब तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित लोहाटी गांव के पास सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) ने शुक्रवार रात दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-10 11:29 GMT
सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित लोहाटी गांव के पास सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) ने शुक्रवार रात दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी कर लाई जा रही 250 सीसी शराब बरामद की।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर बोरे में रखी शराब को सिर पर रखकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने जब उन्हें टोका तो वह फिर नेपाल की तरफ भागने लगे।
उन्होने बताया कि एसएसबी के जवानों ने दोनों तस्करों को दौड़ा कर पकड़ लिया। गिरफ्तार दोनों तस्कर सरजू प्रसाद और सुभाष नेपाल के कृष्णा नगर कस्बे के निवासी हैं।