उत्तर प्रदेश: वाहन चोर का सरगना समेत तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की अपराध शाखा और सिविल लाइन पुलिस के संयुक्त रूप से कार्रवाई कर वाहन चोर गैंग के सरगना कबूतर समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया;

Update: 2018-10-21 17:40 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की अपराध शाखा और सिविल लाइन पुलिस के संयुक्त रूप से कार्रवाई कर वाहन चोर गैंग के सरगना कबूतर समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके पास से तीन लग्जरी कार एवं एक किलों से अधिक नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि गैंग के सरगना के उपर हत्या समेत 32 अपराधिक मामले दर्ज है। मुखबिर की सूचना पर बाइसख्बाजा और नुमाइश चौराहे के बीच चेकिंग के दौरान इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है। इनके कब्जे से तीन चोरी की लग्जरी कारें बरामद की गई है जिनको राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर और सरोजिनी नगर के अलावा मिर्जापुर जिले से चुराया गया है। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 1 किलो 100 ग्राम नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार राहुल उर्फ कबूतर ने पूछताछ में बताया कि यह लोग फोन के माध्यम से टूरिस्ट गाड़ियों को बुक करते थे तथा रास्ते में गाड़ी के चालक को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक को बेहोश कर गाड़ी लेकर के भाग जाते थे। एसएसपी ने बताया कि अपराध अपराध शाखा और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम को 15000 का इनाम देकर पुरस्कृत भी कया किया गया है।
 

Tags:    

Similar News