उत्तर प्रदेश : करंट लगने से किशोर की मौत ,सात झुलसे
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में आज बम्बे के पानी में नहाने के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 17:20 GMT
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में आज बम्बे के पानी में नहाने के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया और उसमें करंट की चपेट आने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि अन्य सात बच्चे झुलस गये।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैथरा इलाके के फगनोल कस्बे में बम्बे के पानी में कुछ बच्चे नहा रहे थे।
इस दौरान बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया और पानी उतरे करंट के कारण 15 साल के किशोर ऊदल की मृत्यु हो गई जबकि सात किशोर झुलस गये।
उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से झुलसे अमित, दिनेश और योगेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।