उत्तर प्रदेश: सई नदी में छात्र ने लगाई छलांग, शव की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश में जौनपुर की सई नदी में छलांग लगाकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर की सई नदी में छलांग लगाकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बहरैचा गांव निवासी चंद्रशेखर गौतम (20) ने उन्चनी खुर्द सई नदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं व लाइन बाजार थाना पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने में जुटी है ।
पुलिस के अनुसार बहरैचा गांव निवासी राजकुमार गौतम का पुत्र चंद्र शेखर गौतम सोमवार को वापसी की बात कह कर रविवार को घर से साइकिल से जफराबाद आई टी आई का फार्म भरने निकला था। राहगीरों ने बताया कि वह सई नदी पुल पर रेलिंग के सहारे खड़ा होकर किसी से अपनी मोबाइल से बात कर रहा था। बात करते-करते मोबाइल, साइकिल व अन्य सामान रेलिंग के बगल में रखकर सई नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने जब शोर मचाया तो नदी के किनारे मछली मार रहे कुछ लोगों ने नदी मे कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया किंतु उसका कहीं अता-पता नहीं चला। सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची व गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने में जुट गई।