उत्तर प्रदेश: पुलिस ने छापा मारकर 205 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने दोकटी क्षेत्र में एक स्थान पर छापा मारकर 205 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी;

Update: 2018-02-12 11:17 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने दोकटी क्षेत्र में एक स्थान पर छापा मारकर 205 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी।

बरामद शराब की कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वाजिदपुर गांव में तस्करी करके लायी गयी अंग्रेज़ी शराब की सूचना पर पुलिस ने संतोष सिंह और सुधांशु सिंह के यहां छापा मारा।

मौके से पंजाब निर्मित 205 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई। शराब पर गोवा स्पेशल प्रिमियम ह्विस्की का लेवल लगा था।

उन्होंने बताया कि मौके से शराब तस्कर भागने मे सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News