उत्तर प्रदेश : पुलिस ने किए तीन हत्यारों को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के गुलावठी और खुर्जा नगर में हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार;

Update: 2019-06-27 18:48 GMT

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के गुलावठी और खुर्जा नगर में हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांचि ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि 22 जून को गुलावठी के मौहल्ला राम नगर निवासी प्रतीक की सगाई थी और अगले दिन उसकी बारात अतरौली जिला अलीगढ जाने वाली थी। 

घर में खुशी का माहौल था। प्रतीक डीजे पर डांस कर रहा था। उसी दौरान एक फोन आने पर प्रतीक घर से धौलाना मोड़ की ओर गया था।

उन्होंने बताया कि पहले से ही घात लगाये बैठे हमलावरों ने उसे गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना में प्रतिक के पिता की तरहरीर पर सिरोधन निवासी नितिन बाटा और उसकी माता को नामजद किया गया।

उन्होंने कहा कि गुलावठी के थानाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह भडाना ने 26 जून को नामजद प्रतिक की मां नीतू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि आज नितिन बाटा को भी गिरफ्तार कर लिया। 

उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि 22 जून को प्रतिक ने उसके साथ मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल की भिड़त में मार दी थी। इसी वजह से उसकी हत्या की गई। 

श्री कोलांचि ने कहा कि 22 जून की रात खुर्जा नगर में पंजाबियान चौराहे पर मौहल्ला बुर्जउस्मान खुर्जा निवासी नसीर की गोली मार दी गई थी। 

इस घटना में कस्साबान खुर्जा निवासी फारूख और अनवार को नामजद किया गया था।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News