उत्तर प्रदेश : धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली नहर में पलटी,दो की मौत
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में आज धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली नहर में जा पलटी जिससे उसपर सवार दो लोगों की डूबने से मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-22 18:51 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में आज धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली नहर में जा पलटी जिससे उसपर सवार दो लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई
पुलिस के अनुसार थाना फतेहपुर इलाके के साले मऊ निवासी 24 वर्षीय सुधीर यादव और 35 वर्षीय इंद्रेश अपना धान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर कर चावल निकवाने जा रहे थे ।
नहर किनारे अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली नहर में जा गिरी नहर में गिरते ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को देख लिया।
मौजूदा लोगों ने उन्हें बचाने की प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों की डूबने से मौत हो गई थी ।
उन्होंने कहा कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव नहर से निकलवाये।