उत्तर प्रदेश : रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में शामली के झिंझाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2018-05-08 12:12 GMT

शामली । उत्तर प्रदेश में शामली के झिंझाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल शाम गढ़ी हसनपुर निवासी 60 वर्षीय वाहिद अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर डेरा गांव जा रहा था । रास्ते में गांव के ही आमिर आदि ने उसे रोक लिया और गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई । हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया गया है । घटना के बाद आरोपी फरार हो गये ।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आमिर आदि चार लोगों को नामजद किया गया है । दोनों परिवारों के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News