उत्तर प्रदेश : नोएडा में स्कूल बस चालक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-24 क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूल बस में घुसकर चालक की गोली मारकर की हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 13:51 GMT
नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-24 क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूल बस में घुसकर चालक की गोली मारकर की हत्या।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिववाटिका निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार गुर्जर नोएडा में एक निजी स्कूल बस चालता था।
सोमवार रात करीब पौने 11 बजे वह स्कूल बस लेकर जा रहा था। सेक्टर-24 इलाके में तीन बदमाशों ने बस में चढ़कर सुनील को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हत्या की वजह का पता अभी नही चला है।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गये। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।